CG News : कांग्रेस की “छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा” में जमकर बवाल, पूर्व विधायक के फाड़े गए स्वागत पोस्टर
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की न्याय यात्रा लगातार जारी है, इसी बीच बीते रविवार को कसडोल में पोस्टर फाड़ने का वीडियो का सामने आया है। जहां खरतोरा के पास लगाए गए स्वागत पोस्टर को फाड़ा जा रहा है। पहले विडियो में पोस्टर में लगी पूर्व विधायक शकुंतला साहू की तस्वीर को छिपाया जा रहा है। वहीं दूसरी तस्वीर में पोस्टर को फाड़ते हुए वीडियो सामने आया है।
उल्लेखनीय है कि, कल कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पहुंचे थे। लेकिन पूर्व विधायक शकुंतला साहू नही पहुंची थी। एक तरफ जहां न्याय यात्रा में प्रदेश भर के दिग्गज नेता शामिल हो रहे हैं। वहीं कसडोल क्षेत्र से पूर्व विधायक शकुंतला साहू की यात्रा से दूरी को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। अब इस वीडियो के सामने आने के बाद प्रदेश में एक बार फिर विवाद की स्थिति उत्पन्न हो गई है।
बीजेपी पर साधा निशाना
खरोरा में न्याय यात्रा के चौथे दिन पीसीसी चीफ दीपक बैज ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में भाजपा सरकार सरकार चलाने मे पूरी तरह नाकाम है, कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है, अवैध शराब गांव- गांव तक पहुंच गई है, कमीशनखोरी अपनी चरम सीमा पर है। उन्होंने आगे कहा कि, गायों की स्थिति सब देख रहे हैं। इन सब मुद्दो को लेकर इस यात्रा के माध्यम से हम जनता के बीच पहुंच रहे हैं।