Chhattisgarh

CG – दर्दनाक सड़क हादसा : सवारियों से भरी पिकअप खाई में गिरी, 2 ग्रामीणों की मौत, दर्जनों लोग घायल, मौके पर मची चीख-पुकार….

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सड़क हादसे को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। सवारियों से भरी एक मालवाहक पिकअप वाहन अरनपुर घाट में पलट गई, जिससे मौके पर ही दो ग्रामीणों की मौत हो गई। जबकि दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।

Related Articles

मिली जानकारी के अनुसार, सभी ग्रामीण गोंडेरास के रहने वाले हैं जो ताड़मेटला गए हुए थे। वहां से अपने गांव लौट रहे थे। इस दौरान अरनपुर थाना क्षेत्र के कोंडासांवली और कमल पोस्ट के बीच घाट में पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई। पिकअप वाहन में कुल 24 लोग सवार थे। हादसे में 12 वर्षीय मासा मड़कम और 20 वर्षीय कु. सोढ़ी कोयदो की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मृतक गोंडेरास गांव के निवासी थे। हादसे की सूचना मिलते ही CRPF की 231वीं बटालियन के जवान और अफसर मौके पर पहुंचे और घायलों को बचाया।

CRPF के मेडिकल स्टाफ ने घायलों को मौके पर ही प्राथमिक उपचार किया, इसके बाद एंबुलेंस की मदद से सभी को दंतेवाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया।


Desk idp24

Related Articles

Back to top button