CG : ओवरटेक के चक्कर में सड़क से उतरी बच्चों से भरी स्कूल बस…ग्रामीणों ने बच्चों को सुरक्षित निकाला
जशपुर। स्कूल बस के ड्राव्हर की बड़ी लापरवाही एक बार फिर सामने आई है। जिसमें ड्राइव्हर ने लापरवाहीपूर्वक बस चलाते हुए बस को ओवरटेक कर दिया । बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे उतर गई जिससे बच्चे बस से छिटक कर गिर गए। दुर्घटना के समय बस में 24 से अधिक बच्चे सवार थे, घटना के बाद बच्चों में चीखपुकार मच गई गनीमत रही कि उन्हें गंभीर चोट नहीं आई है ।
घटना जशपुर जिले में कांसाबेल के ग्राम पंचायत हथगड़ा के पास हुई है। जहां बच्चों को लेकर जा रही डीएवी स्कूल की बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई। बारिश की वजह से जमीन के गीला होने से बच्चों को चोट नहीं आई । प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक स्कूल बस को तेज गति से चला रहा था। ओवरटेक के दौरान सड़क से नीचे उतर गई, और जमीन के गीला होने की वजह से फंस गई। घटना को देखते हुए आसपास मौजूद ग्रामीणों ने बस से बच्चों को सुरक्षित निकाला, वहीं ट्रैक्टर की मदद से बस को सड़क पर वापस लाया गया।