ChhattisgarhRaipur

CG State Foundation Day 2023 : 1 कोरी अऊ 3 बछर के होगे हमर छत्तीसगढ़

 रायपुर : छत्तिसगढ हुआ 23 साल का..एक नवंबर 2000 को हुआ था गठन..सरकारी संस्थानों में आज रहेगा अवकाश..आचार संहिता के कारण मुख्य समारोह का आयोजन नहीं..सभी शासकीय दफ्तरों में होगी रौशनी..

आज यानी एक नवंबर को छत्तीसगढ़ का जन्मदिन है। 23 सालों की यात्रा कर हमारा प्रदेश आज से 24वे साल में प्रवेश कर रहा है। प्रदेश के स्थापना दिवस पर राज्य शासन ने सभी सरकारी विभागों में अवकाश रखा है। सभी जिला मुख्यालयों और राजधानी रायपुर, नया रायपुर अटल नगर में स्थित सरकारी भवनों पर रोशनी की जाएगी। इस बारे में प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश भी दिए जा चुके हैं।

इधर राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन ने छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस पर छत्तीसगढ़ वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। राज्यपाल हरिचंदन ने कहा कि राज्य स्थापना के बाद छत्तीसगढ़ हर साल विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है।

आपको बता दें 1 नवंबर, 2000 को मध्य प्रदेश से अलग करके छत्तीसगढ़ राज्य का गठन किया गया था। छत्तीसगढ़ 1 लाख 35 हजार 190 वर्ग किमी के क्षेत्रफल में फैला है। और ये भारत का 10वां सबसे बड़ा राज्य है। छत्तीसगढ़ में धान की पैदावार अधिक मात्रा में होती है। इसलिए इसको धान का कटोरा कहा जाता है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!