CG : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने RAIPUR AIIMS में क्रिटिकल केयर ब्लॉक का किया शिलान्यास
रायपुर, 6 जुलाई । केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया एम्स में CCHB के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम में सांसद सुनील सोनी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, सांसद सरोज पांडे भी शामिल हुए। मीडिया को जानकारी देते हुए।
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा, मोदी जी के नेतृत्व में देश बदल रहा है। देश आगे बढ़ रहा है। हेल्थ सेक्टर में भी बहुत आमूलचूल परिवर्तन हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोई भी देश को समृद्ध होना है। तो जरूरी है। देश के नागरिक स्वस्थ रहे स्वस्थ नागरिक, स्वस्थ समाज का निर्माण करता है।
स्वस्थ समाज समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करता है। कोविड के दरमियान हमने बहुत कुछ सीखा है। देश में प्राइमरी हेल्थ सेक्टर में काम करने के लिए 16 सौ से अधिक हेल्थ एंड अवेंजर्स कार्यक्रम रखे हैं।सेकेंडरी केयर के लिए डिस्टिक और हर डिस्ट्रिक्ट में मेडिकल कॉलेज बनने का काम तेज गति से चल रहा है।