Bhilai-DurgChhattisgarh

CG : 10 करोड़ की लागत किया जा रहा था तैयार…भरभराकर गिरा निर्माणाधीन पूल

दुर्ग : जिले से बड़ी खबर सामने आई है, दुर्ग के शिवनाथ नदी में निर्माणाधीन अरसनारा डोमा पथरिया सेतु ढह गया। आपको बता दें की दुर्ग जिले में पुल ढहने का यह दूसरा बड़ा हादसा है।

Related Articles

यह हादसा शाम करीब 4 बजे की है। बताया जा रहा है कि ये पूल अहिवारा और साजा विधानसभा को जोड़ता है जिसका एक हिस्सा भरभराकर शिवनाथ नदी में बह गया है। इस पुल का निर्माण 10 करोड़ की लागत किया जा रहा था।

जिला में संगनी घाट के पास धमधा और अहिवारा विधानसभा को जोड़ने शिवनाथ नदी, आमनेर और नन कठ्ठी नाला के संगम संगनी घाट पर पिछले कुछ साल से पुल निर्माण कार्य जारी है। इस पुल निर्माण में कितनी लापरवाही हो रही होगी इसका इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है की पुल बनाने के लिए को स्ट्रक्चर खड़ा किया था वह बरसात की पहली ही बारिश में ढह गई।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!