ChhattisgarhRaipur

CG Weather : आज भी छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बरसेंगे बदरा,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को जमकर बारिश हुई। प्रदेश की राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में दिन भर बादल छाए रहने के बाद दोपहर और शाम को बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसे ही बदलते रहेगा।

Related Articles

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश में अगले अगले 5-6 दिनों तक भारी बारिश के हालात बने रहेंगे। मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हल्की से मध्यम और कई जिलों में भारी बारिश की अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर और सरगुजा संभाग के कई जिलों में अगले 5-6 दिनों तक जमकर बारिश होगी।

आपको बता दें कि, राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अलग-अलग जिलों में हर रोज मौसम का मिजाज बदल रहा है और बारिश भी हो रही है। रायपुर और आस-पास के इलाकों में मंगलवार की दोपहर भी बारिश हुई है। लगातार हो रही बारिश के चलते इस बार लोगों को नौतपा में भी सूर्य के प्रकोप से राहत मिली हुई है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button