ChhattisgarhRaipur

छत्तीसगढ़ – नाबालिक लड़के से महिला ने बनाए शारीरिक संबंध, बार-बार बुलाने लगी घर, जानें फिर हुआ मौत का खेल

रायपुर :- छत्तीसगढ़ में रायपुर के मोहदी गांव में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सरिता यादव (28), जो शादीशुदा थी और अपने पति के साथ मायके में रहती थी, का एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़के से प्रेम संबंध था। यह संबंध कई दिनों तक चला लेकिन जब महिला ने नाबालिग से दूरी बना ली और बातचीत बंद कर दी, तो घटना ने एक भयावह मोड़ ले लिया। 22 मार्च की रात सरिता अपने प्रेमी से मिलने के लिए घर से निकली। यह उनकी आखिरी मुलाकात साबित हुई। नाबालिग आरोपी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को बात करने और मिलने के बहाने बुलाया और अपने दोस्त समीर निषाद के साथ बाइक पर उसे मोहदी गांव के एक सुनसान खेत में ले गया। मिलने के बाद नाबालिग प्रेमी ने अचानक चम्मच से महिला के गले पर वार किया। इसके बाद उसके शरीर के अन्य हिस्सों पर भी हमला किया। आरोपियों ने महिला के कपड़े उतारकर हत्या को रेप दिखाने की साजिश रची। पुलिस को शव 23 मार्च की सुबह खेत में मिला। महिला के गुप्तांग और जांघों पर गंभीर चोटें थीं, जिससे वारदात की क्रूरता का अंदाजा लगाया जा सकता है।

Related Articles

पुलिस जांच में हुआ खुलासा
महिला के पति ने 22 मार्च को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जब पुलिस ने जांच शुरू की, तो शक सीधे नाबालिग प्रेमी पर गया। जब उसे हिरासत में लिया गया, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि सरिता का किसी और से भी अफेयर चल रहा था, इसलिए उसने यह खौफनाक कदम उठाया।

हत्या में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने नाबालिग प्रेमी के अलावा उसके दो साथियों समीर निषाद और कोमल धीवर को भी गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों ने मिलकर हत्या की पूरी साजिश रची थी। नाबालिग आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे लगा कि सरिता उसे और उसके पति दोनों को धोखा दे रही थी। इसलिए गुस्से में आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button