ChhattisgarhRaipur
छत्तीसगढ़ विधानसभा में दिवंगतों को श्रद्धांजलि, सम्मान में सदन स्थगित
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य विधानसभा ने राजिम के पूर्व विधायक स्वर्गीय पुनीत राम साहु और राधेश्याम शर्मा को दी श्रद्धाजलि। दिवंगतों के सम्मान में विधानसभा की कार्यवाई पांच मिनट के लिए स्थगित। राज्य विधानसभा की कार्यवाई शुरू होते ही राज्य विधानसभा के अध्यक्ष डां.चरण दास महंत ने अविभाजित मध्यप्रदेश के विधायक रहे पुनीत राम साहु और राधेश्याम शर्मा के निधन का उल्लेख किया और दोनो दिवंगतों को राज्य विधानसभा की तरफ से श्रद्धांजलि अर्पित की। राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल समेत भाटापारा के विधायक शिवरतन शर्मा ने भी दोनो दिवंगतों के व्यक्तित्व और कृतित्व को याद करते हुए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सदन की कार्यवाई पांच मिनट के लिए स्थगित की गई।