ChhattisgarhRaipur

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘छावा’ फिल्म को किया टैक्स फ्री

Related Articles

रायपुर: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ‘छावा’ फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। यह घोषणा उन्होंने बुधवार को राजिम कुंभ समापन समारोह के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह निर्णय छत्तीसगढ़ के लोगों को भारत के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवाओं में देशभक्ति तथा वीरता की भावना पैदा करने के उद्देश्य से लिया गया है।

‘छावा’ फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने मुगलों और अन्य आक्रांताओं के खिलाफ अदम्य साहस और रणनीतिक कौशल के साथ संघर्ष किया और देश के लिए अपने बलिदान की अमर गाथा लिखी। मुख्यमंत्री साय ने इस फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री किए जाने के कारण को स्पष्ट करते हुए कहा कि यह फिल्म केवल एक ऐतिहासिक कहानी नहीं, बल्कि वीरता, स्वाभिमान और राष्ट्रप्रेम की गाथा है, जिसे हर व्यक्ति को देखना चाहिए।

सीएम साय ने सोशल मीडिया पर भी इस निर्णय की जानकारी साझा की। उन्होंने लिखा, “मुझे यह बताते हुए हर्ष हो रहा है कि हमारी सरकार ने ‘छावा’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय प्रदेश की जनता को देश के गौरवशाली इतिहास से जोड़ने और युवा पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम और शौर्य की भावना जागृत करने के उद्देश्य से लिया गया है।”

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार समाज को प्रेरित करने वाली और सांस्कृतिक चेतना को संरक्षित करने वाली फिल्मों को बढ़ावा देती रहेगी। उन्होंने यह आश्वासन भी दिया कि छत्तीसगढ़ ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और देशभक्ति फिल्मों का समर्थन करता रहेगा, ताकि आने वाली पीढ़ियां भारत के गौरवशाली अतीत से जुड़ी रहें।

राजिम कुंभ के आयोजन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस साल कुंभ का आयोजन बेहद सफल रहा और 54 एकड़ जमीन पर कुंभ का आयोजन हुआ, जिससे समारोह भव्य और उत्कृष्ट रूप से संपन्न हुआ। उन्होंने यह भी ऐलान किया कि हर साल राजिम कुंभ का भव्य आयोजन किया जाएगा, ताकि यह सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व का महापर्व लगातार बना रहे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button