ChhattisgarhRaipur

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की दिल्ली में हुई बड़ी बैठक, कुमारी सेलजा बोली- अगले चुनाव के लिए बनी रणनीति, तैयारियों की हुई समीक्षा

रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्‍यक्षता में मिशन 2023 को लेकर बुधवार को दिल्‍ली में केंद्रीय नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं की बैठक हुई।

Related Articles

बैठक के बाद कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा ने कहा कि बैठक में सीनियर लीडर्स को छत्तीसगढ़ की स्थिति के बारे में बताया और आगामी रणनीति को विस्तार से साझा किया। आगामी विधानसभा चुनाव में सगंठन से लेकर सरकार की तैयारियों की समीक्षा की गई।

यहां सभी ने अपनी-अपनी बातें रखी।कुमारी सेलजा ने कहा, संगठन की ओर से पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने पार्टी की पूरी रूपरेखा और आगामी रणनीति को बैठक में वरिष्ठ नेताओं को बताया गया साथ ही मंत्रियों और नेताओं ने सरकार के साथ अपने कामकाज की रिपोर्ट बैठक में रखी।

सचिवों ने भी अपने काम की जानकारी दी। बैठक में सभी ने ये कहा कि पिछले चुनाव की तरह सब मिलकर काम करेंगे।कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी कुमारी सेलजा ने कहा कि जब सरकार बनती है, तब उम्मीदें सरकार से ही ज्यादा होती है। पार्टी कार्यकर्ता भी सरकार से ही उम्मीद लगाते हैं।

जो उम्मीदें थी उस पर हमने काम किया है। उन्होंने बताया, कांग्रेस के कार्यकर्ता सरकार की उपलब्धियां ,शीर्ष नेतृत्व का मार्गदर्शन, बीजेपी की नकारात्मक सोच और कांग्रेस की लोगों को जोड़ने की विचारधारा लेकर जनता के पास जा रहे हैं।कुमारी सेलजा ने कहा पिछली बार हमने मिलकर चुनाव लड़ा इस बार भी लड़ेंगे। इस बारे में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मार्गदर्शन दिया और कहा कि हमारा संविधान हमारे लिए सर्वोपरि है। बीजेपी के पास धार्मिक बातों से लोगों को बरगलाने के अलावा कुछ नहीं है। राहुल गांधी ने व्यक्तिगत रुप से सभी नेताओें को गाइड किया।

उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर चलना है। बीजेपी के ट्रैप में नहीं फंसना है। क्योंकि उनका ट्रैप शॉर्ट टर्म है और कांग्रेस की विचारधारा इन सबसे से उपर है। सभी नेताओं को निर्देश दिया गया कि सामाजिक और भौगोलिक रूप से जिसका जहां प्रतिनिधित्व है वे वहां काम करेंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!