ChhattisgarhRaipur

छत्तीसगढ़: बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 30 नक्सली ढेर

रायपुर/बस्तर। छत्तीसगढ़ के बस्तर इलाके में गुरुवार को सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच तीन अलग-अलग स्थानों पर जबरदस्त मुठभेड़ हुई, जिसमें अब तक 30 नक्सली मारे जा चुके हैं। बस्तर आईजी पी. सुंदरराज ने इसकी पुष्टि की है।

Related Articles

बीजापुर में 26 नक्सली ढेर, DRG का एक जवान शहीद

सबसे बड़ी मुठभेड़ बीजापुर जिले में हुई, जहां 26 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। इस दौरान बीजापुर DRG (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) का एक जवान शहीद हो गया। इलाके में अब भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

कांकेर में 4 नक्सली मारे गए, हथियार बरामद

कांकेर जिले में भी सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को मार गिराया। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।

IG सुंदरराज पी. का बयान: ऑपरेशन अभी जारी

बस्तर IG पी. सुंदरराज ने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है और सुरक्षाबल इलाकों में सर्च अभियान चला रहे हैं। घटनास्थलों से कई ऑटोमैटिक हथियार और विस्फोटक बरामद किए गए हैं।

तीसरी घटना: IED ब्लास्ट में दो जवान घायल

इसी बीच, नारायणपुर-दंतेवाड़ा बॉर्डर के थुलथुली इलाके में IED ब्लास्ट हुआ, जिसमें दो जवान घायल हो गए। हालांकि, दोनों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button