Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ शराब घोटाला : ACB ने फरार आरोपी कारोबारी विजय भाटिया को दिल्ली से किया गिरफ्तार,लाया जा रहा है रायपुर

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 2000 करोड़ रुपये के शराब घोटाले की जांच में जुटी एसीबी को बड़ी सफलता मिली है। घोटाले में आरोपी और लंबे समय से फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय भाटिया को एसीबी ने रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है। एसीबी की टीम ने आरोपी को दिल्ली में स्थित एक गुप्त ठिकाने से दबोचा और अब उसे फ्लाइट से रायपुर लाया जा रहा है।

Related Articles

जानकारी के अनुसार, विजय भाटिया इस घोटाले में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा था और लंबे समय से एजेंसियों की नजर में था। दिल्ली में उसकी लोकेशन ट्रेस होने के बाद एसीबी की विशेष टीम ने गुप्त रूप से कार्रवाई करते हुए उसे हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी को रायपुर लाकर पूछताछ की जाएगी, जिसमें घोटाले के अन्य पहलुओं पर जानकारी मिलने की संभावना है। एसीबी अधिकारियों ने बताया कि विजय भाटिया के खिलाफ पहले से ही कई साक्ष्य जुटाए जा चुके हैं और उसकी गिरफ्तारी से मामले में कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button