Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव : कांग्रेस ने जारी की महापौर प्रत्याशियों की लिस्ट, जानें कहां से किसे मिला टिकट..
रायपुर :- छत्तीसगढ़ नगर निगम चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस आमने-सामने हैं. कांग्रेस ने रविवार देर रात नगर पालिका निगम महापौर पद के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी की है।
![](https://idp24news.com/wp-content/uploads/2025/01/IMG_20250127_032517-1-944x1024.jpg)
रायपुर से कांग्रेस ने दीप्ति प्रमोद दुबे को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, दुर्ग से प्रेमलता पोषण साहू, राजनांदगांव से निखिल द्विवेदी, जगदलपुर से मलकीत सिंह गैदू, विरमिरी से डॉ.विनय जायसवाल, अंबिकापुर से अजय तिर्की, रायगढ से जानकी काटजू, कोरबा से उषा तिवारी, बिलासपुर से प्रमोद नायक, धमतरी से विजय गोलछा का नाम जारी किया गया है।