ChhattisgarhMahasamund

छत्तीसगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, ट्रक से 2 करोड़ 76 लाख का गांजा जब्त

महासमुंद। जिले में पिथौरा पुलिस और सायबर सेल ने नेशनल हाईवे 53 पर गांजे से भरे ट्रक को जब्त किया है। पुलिस ने ट्रक से 517 किलो गांजा बरामद किया है जिसकी कीमत 1 करोड़ 34 लाख रुपये आंकी गई है।

Related Articles

जानकारी के मुताबिक पिथौरा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की ट्रक में भारी मात्रा में गांजे की तस्करी की जा रही है, जिसके बाद पुलिस ने तस्करों को पकड़ने के लिए नेशनल हाइवे 53 टप्पा सेवईया के पास घेराबंदी की थी, इसी दौरान तस्करों को पुलिस की घेराबंदी के बारे में भनक लग गयी। जिसके बाद ट्रक का ड्राइवर और उसका साथी ट्रक हाइवे पर मौजूद एक ढाबे के पास छोड़कर फरार हो गए।

पुलिस के मुताबिक तस्कर ट्रक में खंडा चावल के नीचे गांजा छुपाकर ले रहे थे। मामले में पिथौरा पुलिस अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ नारकोटिक एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!