Chhattisgarh
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग लेकर लौट रहे थे वापस…पिकअप वाहन के पलटने से 17 बच्चे घायल
मोहला-मानपुर : छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर जिले से एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां स्कूली बच्चों से भरी पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गई है। हादसे में 17 बच्चे घायल बताए जा रहे है। सभी बच्चों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ बच्चों की हालत गंभीर है। यह पूरा मामला खड़गाव थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर जिले के ग्राम बोगा फुलकोड़ो में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया गया था। जिसमें भाग लेकर बच्चे वापस लौट रहे थे, तभी ग्राम फुलकोड़ो और भर्रीटोला के बीच बच्चों से भरी पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कुल 17 बचे घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। कुछ बच्चों की हालत गंभीर है। सभी का इलाज जारी है।