ChhattisgarhRaipur

छत्तीसगढ़ के रामायण…. से प्रदेश की राजनीती में मची हलचल, राम-रावण और ताड़का की एंट्री से गरमायी राजनीति, पूर्व CM भूपेश बघेल ने ट्वीट में कही बड़ी बात ….

Related Articles

रायपुर। छत्तीसगगढ़ में निकाय चुनाव से पहले राजनितिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर छत्तीसगढ़ के रामायण नाम से एक रील अपलोड किया गया। इस रील में सूबे के मुखिया विष्णुदेव साय की तुलना भगवान राम से की गयी, वही पूर्व सीएम भूपेश बघेल की तुलना रावण से कर दी गयी। सोशल मीडिया में इस रील के वायरल होते ही पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर पलटवार किया। उन्होने एक्स पर लिखा…मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते है आप भगवान नही हो सकते। हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनांए आहत कर रहे है।

आज पूरा देश एक ओर जहां अयोध्या में रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा का वर्षगांठ मना रहा है। वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में छत्तीसगढ़ के रामायण नाम से बनी एक रील को लेकर राजनीति गरमा गयी है। इंस्टाग्राम पर वायरल इस रील में धारावाहिक रामायण के किरदारों के साथ छत्तीसगढ़ के पक्ष-विपक्ष के नेताओं की तुलना भगवान और राक्षसों से कर दी गयी है। जिसे लेकर अब छत्तीसगढ़ में राजनीति गरमाने लगी है। वायरल रील में सूबे के मुखिया को भगवान राम से तुलना करते हुए पूर्व सीएम बघेल की तुलना रावण से कर दी गयी है।

वहीं प्रदेश डिप्टी सीएम अरूण साव को लक्षम्ण तो गृहमंत्री विजय शर्मा को हनुमान और प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव को भरत, अजय चंद्राकर को जनक से तुलना किया गया है। वहीं पूर्व डिप्टी सीएम टी.एस.सिंहदेव को विभीषण, पीसीसी चीफ दीपक बैज को कुंभकरण और सांसद ज्योत्सना महंत को ताड़का से तुलना कर दिया गया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर वायरल हुए इस रील के सामने आते ही कांग्रेस नेताओं ने इस मुद्दा बनाना शुरू कर दिया है। पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने इस वायरल रील पर पलटवार करते हुए बीजेपी पर हमला बोला।

उन्होने एक्स पर लिखा…“माननीय विष्णुदेव साय जी ने अपनी PR टीम के माध्यम से स्वयं को “प्रभु राम” घोषित कर दिया है. इतना ही नहीं प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं और महिला नेताओं को राक्षस प्रदर्शित किया है. मुख्यमंत्री जी! आप कुछ भी हो सकते हैं आप भगवान नहीं हो सकते. हमारे भांचा राम से अपनी तुलना करके आप छत्तीसगढ़ के लोगों की भावनाएँ आहत कर रहे हैं.”

फिलहाल इस पूरे मामले पर राजनीति गरमाने के बाद इंस्टाग्राम से जहां उक्त रील का डिलीट कर दिया गया हैं। वहीं कांग्रेस इस वायरल रील को अपलोड कर बीजेपी को घेरने की जुगत में जुट गयी है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!