ChhattisgarhMahasamund
मुख्यमंत्री ने चातुरी नंद के समर्थन में चुनावी सभा को छत्तीसगढ़ी में किया संबोधित
महासमुंद ! मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरायापाली विधानसभा में चातुरी नंद के समर्थन में चुनावी सभा को छत्तीसगढ़ी में संबोधित किया। उन्होंने चीर परिचित अंदाज में अपनी घोषणाओं को पुनः दोहराते हुए भाजपा पर चुटकी लेते हुए कहा भाजपा सिर्फ कहती है और कांग्रेस कर के दिखाती है।
इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2016 में नोट बंदी का ज़िक्र करते हुए कहा कि देश की पूरी आबादी को लाइन में खड़ा कर दिया, लोग आर्थिक परेशानियों से घिर गए। इस नोट बंदी ने लोगों को दाने दाने के लिए मोहताज कर दिया।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के दौरान किसानों का दो साल का बोनस नहीं दिए जाने का मुद्दा उठाया। वहीं इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो भाजपा के दो साल का बकाया बोनस भी हम देंगे।