ChhattisgarhRaipur

मुख्यमंत्री बघेल आज दिल्ली के लिए होंगे रवाना, कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे को राज्योत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने का देंगे न्यौता

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल( Chief minister bhupesh baghel) आज रात दिल्ली( delhi) जाएंगे‌। वे रात 8 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे।सीएम बघेल( CM baghel) नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मलिकार्जुन खड़गे से मुलाकात कर बधाई देंगे।सीएम भूपेश बघेल रात दिल्ली( delhi) में ही रुकेंगे।

Related Articles

बता दें कि इससे पहले बुधवार को पीसीसी चीफ मोहन( PCC chief) मरकाम मतगणना में मौजूद रहे और खड़गे को बधाई दे छत्तीसगढ़ आने का निमंत्रण दिया है।

सीएम बघेल खड़गे को राज्योत्सव के मुख्य आतिथ्य का आग्रह करेंगे

बताया जा रहा है कि सीएम बघेल खड़गे को राज्योत्सव के मुख्य आतिथ्य का आग्रह करेंगे। इससे पहले मुख्यमंत्री बघेल शिवरीनारायण में सुबह 11.35 बजे मंदिर दर्शन करने पहुंचेंगे। इसके बाद शिवरीनारायण में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात् दोपहर 12 बजे मेला ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा दुर्ग जिले के पाटन के लिए प्रस्थान करेंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!