ChhattisgarhRaipur

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उप-स्वास्थ्य केंद्र का लिया जाएजा

जांजगीर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कोनारगढ़ के उप-स्वास्थ्य केंद्र का जाएजा लिया। उप-स्वास्थ्य केंद्र कोनारगढ़ के प्रभारी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी घनश्याम प्रसाद ने मुख्यमंत्री बघेल को बताया कि इस स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना 2012-2013 में हुई है।

Related Articles

अस्पताल में 03 कर्मचारी कार्यरत हैं। 2 बिस्तर युक्त उप-स्वास्थ्य केंद्र में 12 प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं, 41 प्रकार की दवाइयां और 7 प्रकार के स्वास्थ्य जांच की सुविधा है। अस्पताल में आवश्यकता अनुसार टेलीमेडिसिन के माध्यम से उच्च केंद्रों के डॉक्टरों से परामर्श की भी सुविधा है। अस्पताल में प्रसव कक्ष, महिला वार्ड, लैब, फार्मेसी, ओपीडी रूम और मरीजों के काउंसलिंग कक्ष भी है।

प्रतिमाह 15 से 20 डिलीवरी स्वास्थ्य केंद्र में होती है। इस स्वास्थ्य केंद्र से कोनारगढ़ गांव के 5048 हजार लोग लाभान्वित हो रहे है। साथ ही नॉर्मल डिलीवरी के लिए प्रसिद्ध इस अस्पताल में आसपास के खूंटीघाट, अरसमेट एवं रिसदा के लोग भी इलाज कराने आते है।

अस्पताल में 7 साल से पदस्थ आरएचओ सुनीता ठाकुर नॉर्मल डिलीवरी कराने के कारण आसपास के गांव में प्रसिद्ध है। अस्पताल में बीमारियों के प्राथमिक उपचार के लिए सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!