ChhattisgarhRaipur

चिंतन शिविर 2.0: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रिमंडल के साथ किया योग, स्वस्थ जीवनशैली का दिया संदेश

रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) नवा रायपुर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चिंतन शिविर 2.0 के दूसरे दिन की शुरुआत योगाभ्यास के साथ की। इस अवसर पर उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के सहयोगियों के साथ योगासन कर स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने का संदेश दिया।

मुख्यमंत्री ने योग को तन और मन दोनों के लिए लाभकारी बताते हुए कहा कि योग केवल शरीर को फिट नहीं रखता, बल्कि मानसिक शांति प्रदान करता है और हमें प्रकृति के और करीब लाता है। उन्होंने इसे संतुलित और सकारात्मक जीवन जीने का एक महत्वपूर्ण साधन बताया।

योग सत्र में मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन, कृषि मंत्री रामविचार नेताम, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा और आईआईएम रायपुर के निदेशक प्रो. रामकुमार काकानी भी शामिल हुए।

यह योगाभ्यास न केवल एक प्रेरणादायक पहल थी, बल्कि पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य और संतुलित जीवनशैली को बढ़ावा देने की दिशा में एक सशक्त संदेश भी बनकर उभरा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button