Bhilai-DurgChhattisgarh

सिनेमा घर किया गया सील, 7 करोड़ रुपए बकाया जमा नहीं करने पर

भिलाई। भिलाई स्टील प्लांट के इंफोर्समेंट डिपार्टमेंट ने शनिवार सुबह सिविक सेंटर स्थित मिराज सिनेमा को सील कर दिया है। बीएसपी का आरोप है मिराज सिनेमा प्रबंधन के ऊपर 7 करोड़ रुपए का बकाया था। उसे जमा न करने पर उन्होंने ये कार्रवाई की है। वहीं मिराज सिनेमा प्रबंधन ने इस कार्रवाई को गलत करार देते हुए कहा कि बीएसपी ने न्यायालयीन प्रक्रिया की अवहेलना की है।

सिविक सेंटर स्थित मिराज सिनेगा भिलाई में बहुत फेमस होने के कारण टाउनशिप के सभी लोग यहीं फिल्म देखने जाते हैं। बीएसपी इंफोर्समेंट के हेड केके यादव शनिवार सुबह तहसीलदार और पुलिस बल के साथ यहां पहुंचे और सिनेमा परिसर को सील कर दिया। बताया गया कि बीएसपी को सिनेमा प्रबंधन से लगभग 6.92 करोड़ रुपए लेना था। नोटिस देने के बाद भी वो नहीं दिया जा रहा था। इसके चलते ये कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान बीएसपी ने सिनेमा परिसर में संचालित लाइफ फिटनेस जिम सेंटर को भी सील कर दिया है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!