Chhattisgarh
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका के पद हेतु दावा आपत्ति 30 जून तक आमंत्रित
जांजगीर-चांपा। एकीकृत बालविकास परियोजना नवागढ़ के ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पद की पूर्ति हेतु कार्यकर्ता के लिए सेमरा, बेलहा, कोटिया, किरीत, सलखन एवं सहायिका पद हेतु कटौद, टूरी, बरगॉव, नेगुरडीह, कामता, गोधना, करमंदी, तुलसी, केसला, रिंगनी के लिए 21 जून को प्राविधिक सूची का प्रकाशन कर दिया गया है।
किसी भी आवेदिकाओं को प्राविधिक सूची में आपत्ति हो तो दावा आपत्ति 30 जून तक कार्यालयीन समय में शाम 5 बजे तक परियोजना अधिकारी बाल विकास परियोजना नवागढ़ में स्वयं उपस्थित होकर लिखित में कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना नवागढ़ एवं ग्राम पंचायत के सूचना पटल से अवलोकन कर सकते है।