ChhattisgarhPoliticalRaipur
CM बघेल ने जेपी नड्डा से पूछा…क्या BJP , OBC को ‘छोटा आदमी’ मानती है?

रायपुर। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ओबीसी वाले बयान पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पलटवार किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, पंडित जगत प्रकाश नड्डा जी! आप देश के भगोड़े चोर नीरव और ललित को बचाने के लिए OBC समाज की आड़ क्यों ले रहे हैं?
सीएम बघेल ने कहा, आप पहले यह बताएं कि BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ठाकुर रमन सिंह एक पिछड़ी जाति के मुख्यमंत्री यानि मुझे ‘छोटा आदमी’ कह रहे हैं. क्या भाजपा ओबीसी को ‘छोटा आदमी’ मानती है. जे पी नड्डा ने ट्वीट कर कहा था, ओबीसी समुदायों की चोरों से तुलना करके राहुल गांधी ने दयनीय और जातिवादी मानसिकता का परिचय दिया है. हालांकि उनका नवीनतम भाषण आश्चर्यजनक नहीं है. पिछले कई वर्षों से उन्होंने हमेशा राजनीतिक विमर्श के स्तर को कम किया है.