ChhattisgarhRaipur

आज फर्स्ट टाइम वोटर्स से CM बघेल करेंगे संवाद

रायपुर। विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस सरकार चुनाव जीतने की रणनीति बना रही है। प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के जरिए विधानसभा क्षेत्रों में जाकर जन-जन से संवाद कर रहे हैं।

Related Articles

हाल ही में उन्होंने भेंट मुलाकात के माध्यम से युवाओं से सीधा संवाद किया था। इस दौरान उन्होंने उनकी मांगों को तत्काल पूरा करने का आश्वासन दिया साथ ही युवाओं से उन्होंने शासकीय योजनाओं के संबंध में फीडबैक भी लिया।

वहीं भेंट-मुलाकात की अगली कड़ी में सीएम बघेल अब फर्स्ट टाइम वोटर्स को भी साधने जा रहे हैं। आज CM भूपेश बघेल फर्स्ट टाइम वोटर्स से संवाद करेंगे।

‘माय फर्स्ट वोट टू भूपेश बघेल’ कैंपेन लॉन्च करेंगे। रायपुर में यह कार्यक्रम NSUI आयोजित करेगी। इस कार्यक्रम में कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा शामिल होंगी। यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित होगा। NSUI के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन शामिल होंगे। प्रदेश के लगभग 5 लाख नए वोटर मतदान करेंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!