ChhattisgarhRaipur

CM बघेल का वार, बोले- भाजपा को वोट देने का मतलब, अडानी को छत्तीसगढ़ सौंप देना…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही ईडी, आईटी और सीबीआई की छापेमारी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार और भाजपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ईडी, आईटी, सीबीआई और डीआरआई को लोकतंत्र के लिए खतरा बताया है। सीएम बघेल ने कहा कि, अभी जितनी कार्रवाई हुई है, उसका उद्देश्य राजनीतिक है। ईडी के पास असीमित अधिकार है, इसलिए इसका दुरुपयोग किया जा रहा है। ईडी मारपीट और अमानवीय व्यवहार कर रही है।

Related Articles

सीएम भूपेश ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि, महादेव एप के जरिए सरकार को बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। जो लोग बाहर हैं, उन्हें पकड़ने की कोशिश नहीं कर रहे। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की संपत्ति 2008 से 2018 तक 18 गुना बढ़ी है, जबकि वे कोई काम नहीं कर रहे, ईडी इसकी जांच कब करेगी।

भाजपा के दो मुख्य प्रकोष्ठ ईडी और आईटी
मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज हमारे जिला पदाधिकारी ईडी कार्यालय में जाकर ज्ञापन देंगे। कल से ईडी कार्यालय के सामने हमारे कार्यकर्ता प्रदर्शन भी करेंगे। भाजपा के दो मुख्य प्रकोष्ठ ईडी और आईटी है। ईडी को नियम में संशोधन के बाद असमिति अधिकार मिल गया है। किसी को भी गिरफ्तार कर संपत्ति ले सकते हैं। बेल संभावना भी खत्म कर दी गई है।

भाजपा को वोट देने का मतलब अडानी को CG सौंप देना…
केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए सीएम भूपेश ने कहा कि, SECL खुद कोयला का उत्खनन करता है। अडानी को रायगढ़ में खदान दे दिया गया है। छत्तीसगढ़ की बहुत सी खदानें दी गई हैं। भाजपा को वोट देने का मतलब है कि, अडानी को छत्तीसगढ़ सौंप देना।

रोजगार मेले में लूटा आम जनता का पैसा
भाजपा नेता ओपी चौधरी पर आरोप लगाते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि, ओपी चौधरी कलेक्टर थे, तब रोजगार मेला आयोजित किया गया था। इसमें आम जनता का पैसा लूटा गया। हमारी सरकार के समय कार्रवाई हुई, उन सबका पैसा लौटाया गया। मनी लॉन्ड्रिंग का सबसे बड़ा केस इसी मेले का है। जांच के लिए पत्र लिखा गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!