सीएम भूपेश बघेल ने दी बड़ी सौगात, निकायों को 1 हजार करोड़ रुपये देने की घोषणा

रायपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के गौरव समागम 2023 में बड़ी सौगात दी है। उन्होंने सभी नगरीय निकायों के विकास के लिए 1000 करोड़ रुपये दिये जाने की बात कही है। वहीं अकेले राजधानी रायपुर को 100 करोड़ देने का ऐलान किया है। शहरी आजीविका खोलने की बात, भिलाई में सेंट्रल लाइब्रेरी, शहरों में सीसीटीवी लगाये का भी ऐलान किया है। ये बातें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशभर के महापौरों व अध्यक्षों से चर्चा के दौरान कही।
इसके अलावा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भिलाई चरौदा, अम्बिकापुर, जगदलपुर को 20-20 करोड़, रिसाली, राजनादगांव, रायगढ़ एवं कोरबा को 15-15 करोड़ और बिरगांव, धमतरी एवं चिरमिरी को 10-10 करोड़ की राशि दिये जाने की बात कही है। सीएम ने कहा कि सभी नगर पालिकाओं को 5-5 करोड़ और सभी नगर पंचायतों को 3-3 करोड़ दिए जाएंगे। वहीं रायपुर एवं भिलाई में सॉफ्टवेयर एवं हार्डवेयर सुविधा सहित बीपीओ खुलेंगे।