ChhattisgarhRaipur
CM साय ने जगदलपुर में किया ध्वजारोहण.. इन जगहों पर दो डिग्री कॉलेज खोलने का ऐलान

जगदलपुर : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गणतंत्र दिवस के मौके पर जगदलपुर के लालबाग मैदान में तिरंगा फहराया। इसके ठीक बाद उन्होंने परेड की सलामी ली। मंच से सीएम साय छत्तीसगढ़ वासियों को 75 वें गणतंत्र दिवस की बधाई और शुभकामनायें दी। उनके किसी बड़े ऐलान की प्रतीक्षा हैं हालांकि गुरुवार को ही किलेपाल और नगरनार में डिग्री कॉलेज खोलने की उन्होंने घोषणा की है।
CM के लालबाग मैदान में कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंजताम किए गए हैं। सैकड़ों जवानों की तैनाती की गई है। डॉग स्क्वायड के साथ जवान तैनात हैं।