ChhattisgarhRaipur

CM साय का दो दिवसीय रायगढ़ दौरा : 39वें चक्रधर समारोह का शुभारंभ कर विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल, शेड्यूल हुआ जारी

Related Articles

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 7 और 8 सितंबर को दो दिवसीय रायगढ़ दौरे पर रहेंगे। 3:15 पर रायगढ़ पहुचेंगे। वहां पर गढ़उमरिया में स्थित शासकीय प्रयास आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। 5.30 बजे रामलीला मैदान में आयोजित हो रहे 39वें चक्रधर समारोह का शुभारंभ करेंगे।  जिसके बाद सीएम साय रात 8:35 नटवर स्कूल मैदान में 85वें सार्वजनिक गणेशोत्सव में शामिल होंगे, जिसे महाराष्ट्र मंडल द्वारा आयोजित किया जा रहा है। 8 सितंबर को सुबह 10.35 बजे वे शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम पहुंचेंगे और सुबह 10.45 बजे ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी हेलीपेड पहुंचेंगे। सुबह 10.50 बजे वे बंजारी माई धाम पूंजीपथरा पहुंचेंगे, पूजा और मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में शामिल होंगे।

एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में होंगे शामिल

इसके बाद11.40 बजे वे थाना परिसर पूंजीपथरा, रायगढ़ पहुंचेंगे और थाना परिसर में एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम में शामिल होंगे। दोपहर 12.30 बजे वे ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। 

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!