ChhattisgarhRaipur

रायपुर में सीएम विष्णु देव साय ने किया ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025’ का शुभारंभ

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने राजधानी रायपुर स्थित पं. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज परिसर से स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और स्वयं झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश आम जनता तक पहुँचाया।

Related Articles

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि स्वच्छ वातावरण बनाए रखना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने विशेष रूप से युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2025 से सक्रिय रूप से जुड़ें और समाज में जागरूकता फैलाएँ। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत संकल्प को याद करते हुए कहा कि स्वच्छता एक राष्ट्रीय मिशन है और इसे आगे बढ़ाने में सभी की भागीदारी जरूरी है।

शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा लगाए गए विभिन्न प्रदर्शनी स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने स्व-सहायता समूह की महिलाओं से उनके आजीविका आधारित कार्यों की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0, पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना, कचरा प्रबंधन मॉडल और स्व-सहायता समूह द्वारा निर्मित उत्पादों से जुड़े स्टॉल भी देखे।

इसके साथ ही उन्होंने “खुशियों का ठेला” अभियान के अंतर्गत महिला वेंडर्स को प्रोत्साहित किया और उन्हें यूपीआई साउंड बॉक्स उपलब्ध कराए, ताकि डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा मिल सके।

छत्तीसगढ़ में यह पखवाड़ा विशेष गतिविधियों जैसे सफाई अभियान, पौधारोपण, जागरूकता रैलियाँ और जनभागीदारी कार्यक्रमों के साथ मनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता की ओर हर नागरिक का प्रयास समाज में सकारात्मक और स्थायी बदलाव ला सकता है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!