Chhattisgarh

CM योगी का बड़ा बयान: “यूपी में घुसपैठियों के लिए लाल कालीन नहीं, सफाई जरूरी…जानें सरकार का अगला एक्शन प्लान

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों को लेकर सख्त एक्शन लेने का संकेत दिया है. सीएम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘योगी की पाती’ लिखकर एक पोस्ट किया है. जिसमें उन्होंने बताया कि घुसपैठियों को बर्दास्त नहीं किया जाएगा, सुदृढ़ कानून व्यवस्था ही हमारी पहचान है.

Related Articles

सीएम योगी ने अपने ‘योगी की पाती’ में लिखा, “मेरे सम्मानित प्रदेश वासियों, माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने एक प्रकरण की सुनवाई के दौरान अत्यंत महत्वपूर्ण टिप्पणी की है कि घुसपैठियों के लिए लाल कालीन नहीं बिछाई जा सकती है. इससे स्पष्ट है कि घुसपैठिये किसी भी कीमत पर स्वीकार्य नहीं हैं. संसाधनों पर अधिकार नागरिकों का है, घुसपैठियों का नहीं है. उत्तर प्रदेश की सुरक्षा, सामाजिक संतुलन और सुदृढ़ कानून-व्यवस्था हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या एवं बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरुद्ध सख्त और निर्णायक कार्रवाई प्रारम्भ की गई है. सभी नगरीय निकायों को संदिग्ध विदेशी नागरिकों की पहचान कर सूची तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं.”

अनाधिकृत बोझ की सफाई जरूरी
इसके आगे उन्होंने लिखा, “सार्वजनिक संसाधनों पर अनधिकृत बोझ की सफाई भी आवश्यक है. योजनाओं के माध्यम से वंचितों को मिलने वाले लाभ को बंटने नहीं दिया जा सकता है. इसी उद्देश्य से दस्तावेज सत्यापन का विशेष अभियान चलाया जा रहा है और घुसपैठियों को चिह्नित कर उन्हें डिटेंशन केंद्रों में भेजा जा रहा है, ताकि अग्रिम कार्यवाही की जा सके. इसके लिए प्रत्येक मंडल में डिटेंशन केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं.”

प्रदेश की जनता से की अपील
मैं प्रदेश की जागरुक जनता से अपील करता हूं कि सतर्क रहे और घरेलू अथवा व्यावसायिक कार्यों में किसी भी व्यक्ति को नियोजित करने से पूर्व उसकी पहचान अवश्य सुनिश्चित करे। प्रदेश की सुरक्षा हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है क्योंकि सुरक्षा ही समृद्धि का आधार है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!