कलेक्टर-एसपी ने सड़कों पर पाए जाने वाले पशुओं के व्यवस्थापन के संबंध में ली बैठक,सड़कों पर आवारा छोड़ने वाले पशु मालिकों पर जुर्माना लगाने और आपराधिक कार्रवाई करने के दिए निर्देश..

गौरेला पेंड्रा मरवाही:- छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय एवं मुख्य सचिव के निर्देशानुसार सुगम यातायात व्यवस्था एवं दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए सड़कों पर पाए जाने वाले आवारा पशुओं के व्यवस्थापन के संबंध में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक एस आर भगत ने बैठक ली।

उन्होंने सड़कों पर पाए जाने वाले आवारा पशुओं के गले में रेडियम पट्टी लगाने, सिंग में पेंट लगाने तथा क्षमता के अनुरूप गौशालाओं में पहुंचाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशालाएं शासन से अनुदान एवं मान्यता प्राप्त संस्था है, गौशाला संचालकों द्वारा मवेशी रखने से मना करने पर उन्हें नोटिस जारी कर कानूनी कार्रवाई करें। कलेक्टर-एसपी ने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी कराकर मवेशी मालिकों को अपने पशुओं को बांधकर अथवा अपनी निगरानी-नियंत्रण में रखने के लिए चेतावनी देने कहा। ऐसा नहीं करने पर अभियान चलाकर मवेशी मालिकों की पहचान कर उन पर जुर्माना लगाने के साथ ही आपराधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में आयोजित बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुकेश रावटे, उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं डॉ. वी के पटेल, अनुविभागीय दण्डाधिकारी ऋचा चंद्राकर एवं प्रफुल्ल रजक, तीनों नगरीय निकायों गौरेला, पेण्ड्रा एवं मरवाही के सीएमओ एवं तीनों जनपद पंचायतों के सीईओ उपस्थित थे।








