विकास और सम्मान का संगम: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज मटियाडांड़ में करेंगे कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास,भैना समाज के सामाजिक सम्मान समारोह में होंगे शामिल..

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही:- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज शनिवार 11 अक्टूबर को भैना समाज नर्मदांचल पेण्ड्रा परिक्षेत्र द्वारा ग्राम मटियाडांड़ में आयोजित सामाजिक सम्मान समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम समाज की एकता और क्षेत्रीय विकास दोनों को समर्पित है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय कई नवनिर्मित सरकारी भवनों और जनसुविधा केंद्रों का लोकार्पण करेंगे, साथ ही कई महत्वपूर्ण विकास कार्यों का शिलान्यास भी करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री साय के हाथों आज जिन कार्यों का शुभारंभ होना है, उनमें विश्राम भवन, तहसील कार्यालय, संसाधन केंद्र सहित अन्य निर्माण कार्य प्रमुख हैं। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के ग्रामीणों को प्रशासनिक और सामुदायिक सेवाओं का बेहतर लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री का अपरान्ह 3:10 बजे लैलूंगा (जिला रायगढ़) से हेलिकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करने का कार्यक्रम है, जिसके बाद वे शाम 4 बजे मटियाडांड़ पहुंचेंगे। उनके स्वागत के लिए भैना समाज के सदस्य, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन बड़ी संख्या में एकत्रित होंगे।
कार्यक्रम को लेकर प्रशासन ने व्यापक तैयारी की है। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ किया गया है और आयोजन स्थल को आकर्षक रूप से सजाया गया है। भैना समाज के लोगों में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर उत्साह और गर्व का माहौल है।









