ChhattisgarhPoliticalRaipur
छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस ने प्रदेश चुनाव समिति का किया गठन
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव-2023 के लिए प्रदेश चुनाव समिति के गठन के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।
बता दें कि प्रदेश कांग्रेस कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक रविवार को राजीव भवन में शुरू हो गई है। यह बैठक पदाधिकारियों से फीडबैक लेने के लिए रखी गई है। इस बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, मंत्री मोहन मरकाम, मंत्री कवासी लखमा और तमाम सीनियर नेता मौजूद हैं।
सभी बड़े नेता पदाधिकारियों से चर्चा कर फीडबैक ले रहे हैं। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी डॉ. चंदन यादव, सप्तगिरी शंकर उल्का, सह प्रभारी विजय जांगिड भी पहुंचे हैं। इनके अलावा जिला अध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष एवं मोर्चा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भी शामिल हैं।