Chhattisgarh
CG : थाने में चली गोली, मचा हड़कंप, कांग्रेस नेता गिरफ्तार

महासमुंद : जिले के बागबाहरा में कांग्रेस नेता अंकित अग्रवाल की लाइसेंसी पिस्टल से अचानक गोली चल गई, जिससे थाना परिसर और पूरे जिले में हड़कंप मच गया था।
जानकारी के मुताबिक, बागबाहरा कांग्रेस के पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अंकित अग्रवाल अपनी लाइसेंसी पिस्टल जमा करने थाने पहुंचा था, जिसकी वैधता मार्च में ही समाप्त हो चुकी थी, पिस्टल लोडेड थी और निकालते वक्त अचानक चल गई। गोली की आवाज से बागबाहरा थाना परिसर में अफरातफरी मच गई। हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है।पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अंकित अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ बीएनएस की धारा 125 और आर्म्स एक्ट की धारा 25, 27 के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना के बाद थाना परिसर में अफरातफरी मच गई, लेकिन किसी के घायल होने की खबर नहीं है।