ChhattisgarhRaipur
कांग्रेस विधायक ने किया भगवान श्री कृष्ण का अपमान! पैरों के पास दिखे भगवान, जमकर हो रहा विरोध
रायपुर। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ की कांग्रेस विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े के पहने साड़ी को लेकर विवाद शुरू हो गया है। दरअसल, विधायिका ने जो साड़ी पहनी है उसमें भगवान श्री कृष्ण प्रिंट बनी हुई है और इस साड़ी में भगवान का चित्र पैरों के पास प्रिंट था। जिसको लेकर विधायक उत्तरी गनपत ट्रोल हो रही हैं।
जानकरी के अनुसार, शुक्रवार को जन्माष्टमी के मौके पर विधायक उत्तरी गनपत जांगड़े ने सारंगढ़ में कृष्णकुंज योजना के तहत पौधारोपण किया। इस कार्यक्रम में विधायक उत्तरी जांगड़े के साथ मंत्री उमेश पटेल भी थे। सारंगढ़ के साथ रायगढ़ के बांझीनपाली, नगर पंचायत पुसौर के बोरोडीपा, नगर पंचायत पुसौर, सरिया और घरघोड़ा में पौधरोपण किया गया।