ChhattisgarhPolitical

कांग्रेस किसानों का और बीजेपी अडानी-अंबानी जैसे उद्योगपतियों का कर्ज माफ करती है : मोहन मरकाम

कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के आदिम जाति,जनजाति, पिछड़ा वर्ग और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 83, कोंडागांव के कांग्रेस प्रत्याशी मोहन मरकाम अपने क्षेत्र में चुनावी चौपाल लगाकर स्थानीय निवासियों से संवाद कर रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को उन्होने विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों में जाकर चुनावी चौपाल लगाई और स्थानीय निवासियों से भेंट–मुलाकात की।

Related Articles

शुक्रवार की सुबह मोहन मरकाम ने अपने प्रचार अभियान की शुरुआत बाडरा ग्राम पंचायत के चुनावी चौपाल से की। इसके बाद उन्होंने केरवाही, मांझीबोरंड, बिवला, पाथरी, बालोणड, जड़कोंगा, कांटागांव, दंडवन, लभा व टेडमुंडा, बुडरा समेत दर्जनों ग्राम पंचायतों में चुनावी चौपाल लगाई और स्थानीय निवासियों से संवाद किया।

कांग्रेस सरकार बनने के 2 घंटे बाद हुआ था कर्ज़ा माफ

ग्राम पंचायत कांटागांव में मोहन मरकाम ने पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के वादों को याद दिलाते हुए लोगों से कहा कि, भाजपा सरकार के द्वारा 2003 में किसानों का कर्ज़ माफ़ करने के लिए फार्म भरवाया गया था, किंतु कर्जमाफी नहीं की, लेकिन हमारी कांग्रेस सरकार बनने के 2 घंटे बाद ही सभी किसानों का कर्ज़ माफ कर दिया गया था।

कर्ज़ रेवड़ी नहीं है

उन्होंने बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश की भाजपा सरकार के द्वारा लाखों करोड़ रुपए का कर्ज़ माफ होता हैं लेकिन किसानों का नहीं अंबानी व अडानी का। उन्होंने कहा कि अंबानी और अडानी जैसे बड़े उद्योगपतियों के कर्ज  रेवड़ी नहीं हैं और जब हमारी कांग्रेस सरकार किसानों का कर्ज़ माफ करती है तो बीजेपी उसे रेवड़ी कहती हैं। मोहन मरकाम ने कहा कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर फिर से किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा।

2100 क्विंटल धान खरीदी वादा पूरा

मोहन मरकाम ने कहा कि पिछली सरकार ने किसानों से 2100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदने और 300 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देने का वादा किया था, वो वादा भी पूरा नहीं किया। मोहन मरकाम ने कहा कि बीजेपी केवल लोगों को झूठ बोलकर वोट लेती है जबकि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वो करती है। उन्होंने कहा कि पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने जो कहा था राज्य की जनता के लिए कांग्रेस को छत्तीसगढ़ सरकार ने उससे ज्यादा किया है।

दर्जनों लोगों ने की कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण

इसी बीच ग्राम पंचायत कांटागांव में कांग्रेस की विचारधारा से प्रभावित होकर दर्जनों लोगो ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।कांटागांव के स्थानीय निवासियों ने एक स्वर से कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार से उन्हें किसी भी प्रकार का लाभ नहीं मिला और न ही क्षेत्र में विकास के कोई कार्य हुए हैं। लोगों ने कहा की कांग्रेस सरकार बनने के बाद गांव में बहुत से काम हुए हैं और क्षेत्र का काफी विकास हुआ है। इस अवसर पर मोहन मरकाम ने कांग्रेस सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगो का स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार बनने के बाद हम सब मिलकर गांव के विकास हेतु काम करवाएंगे।

तीन हजार लोगों को जमीनी पट्टा 

विभिन्न ग्राम पंचायतों में चुनावी चौपाल को संबोधित करते हुए मोहन मरकाम ने कांग्रेस की छत्तीसगढ़ सरकार और विधायक के रूप में अपने कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने से जिन भी लोगो का राशनकार्ड नहीं बना था तथा जिसे राशन नहीं मिलता था, अब उन सभी लोगो को राशन दिया जाता हैं। सभी लोगों का नाम राशन कार्ड में नहीं जुड़ा था उनका भी नाम जुड़ रहा हैं।
उन्होने यह भी कहा की कांग्रेस सरकार के आने से 3000 लोगो को ज़मीन पट्टा दिया गया हैं।  मोहन मरकाम ने यह भी कहा कि कोंडागांव जिला से 325 लोगो को बस्तर फाइटर में तथा बड़ी संख्या में शिक्षक के रूप में युवक युवतियों को नौकरी मिली है।

 ये मेरा गांव हैं, मैं इस की मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं, यहां की मिट्टी की खुश्बू कभी भूल नहीं सकता

दंडवन में चुनावी चौपाल को संबोधित करते हुए मोहन मरकाम ने कहा की मैं इस गांव से दिल से जुड़ा हूं। इस गांव के लिए मेरे दिल में हमेशा से आदर और सम्मान हैं और आगे भी इसी प्रकार रहेगा। मंत्री जी के ग्राम टेडमुंडा में उन्होंने कहा कि ये मेरा गांव हैं मैं इस की मिट्टी से जुड़ा हुआ हूं। यहां की मिट्टी की खुश्बू कभी भूल नहीं सकता। यहां खेला हूं इसी की मिट्टी में पला– बढा हूं यहां के लोगों को भी कभी भूल नहीं सकता हु। मैं इस गांव में  हर तीज –त्योहार (नवाखयी), दिवाली सब में इस गांव में आता हूं। मैं कभी भी किसी चीज़ की कमी नहीं होने दूंगा इस गांव के लोगों को किसी भी प्रकार की समस्याएं नही होने दूंगा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!