ChhattisgarhRaipur

MLA देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस का ‘हल्लाबोल’ प्लान तैयार : 22 को सभी जिलों में प्रेस कांफ्रेंस, 23 को राजभवन मार्च, 24 को प्रदेश भर में प्रदर्शन

Related Articles

रायपुर। बलौदाबाजार आगजनी मामले में भिलाई से दो बार के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस विधायक दल ने प्रदेश में लगातार आंदोलन का फैसला किया है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर 22 अगस्त को छत्तीसगढ़ कांग्रेस के सभी जिला प्रभारी अपने-अपने मुख्यालयों में प्रेस कांफ्रेंस कर देवेंद्र की गिरफ्तारी का विरोध करेंगे। अगले दिन यानी 23 अगस्त को कांग्रेस नेता-विधायक राजभवन मार्च करेंगे तथा गवर्नर रामेन डेका को ज्ञापन सौंपेंगे। फिर 24 अगस्त को कांग्रेस संगठन पूरे प्रदेश में ब्लाक स्तर पर धरना-प्रदर्शन होगा। विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस के अधिकांश विधायक रायपुर जेल परिसर पहुंच गए हैं और विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात कर रहे हैं।

बता दें कि, कांग्रेस विधायक दल की बैठक में नेता प्रतिपक्ष डा. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा अधिकांश विधायक मौजूद थे। बैठक में वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे समेत कुछ वरिष्ठ पूर्व विधायक भी पहुंचे। विधानसभा में राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राजीव भवन में विधायक दल की बैठक दोपहर करीब 12 बजे शुरू हुई और डेढ़ घंटा चली। सूत्रों के मुताबिक बैठक में डा. महंत और पूर्व सीएम भूपेश समेत अधिकांश विधायकों ने देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का तीखा विरोध किया और तय किया कि जब तक देवेंद्र की रिहाई नहीं हो जाती, हर स्तर पर विरोध किया जाएगा। बाद में कांग्रेस नेताओं ने बताया कि 24 अगस्त के बाद भी इस मामले को लेकर लगातार आंदोलन किए जाएंगे।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!