ChhattisgarhRaipur

छत्तीसगढ़ में ED कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, कहा- कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने सेंट्रल एजेंसियों को उतारा

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ईडी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने सोमवार को ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और रमन सरकार में हुए घोटालों की जांच की मांग की। बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने ढोल नंगाड़ों के साथ भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया।

शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे के कहा कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने सेंट्रल एजेंसियों को उतारा है। सरकार के कामकाज और मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से घबराई भाजपा दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश के निर्वाचित नेता, कारोबारी के बाद अब किसी भी स्तर के लोगों पर ईडी दबाव बना रही है, लेकिन भाजपा के कार्यकाल में हुए हजारों करोड़ के घोटालों की जांच नहीं की जा रही है। इसके विरोध में हम एकजुट होकर ईडी को ज्ञापन सौंपने आए हैं। इससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। आगामी चुनाव में कांग्रेस 75 पार के नारे के साथ चुनाव जीतकर आने वाली है।

ईडी की साजिश समझ चुकी है जनता – महापौर एजाज ढेबर

महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि ईडी कांग्रेसियों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है। प्रदेश के लोगों को बिना किसी तथ्य के बदनाम करने के उद्देश्य से काम किया जा रहा है। मुझे जांच के बहाने बदनाम किए। मेरे परिवार को बदनाम किए हैं। अब ईडी की साजिश लोगों तक उजागर हो चुकी है। किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!