ChhattisgarhRaipur

छत्तीसगढ़ में कोरोना थमने का नाम नहीं ले रहा, 2 की मौत, 284 नए मरीज मिले…

 रायपुर : छत्तीसगढ़ में बुधवार को 284 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. वहीं बालोद और कोरबा में एक-एक मरीज की मौत हुई है. आज 664 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं. छग स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक प्रदेश की औसत पॉजिटिविटी दर 5.96 34 प्रतिशत हो गई है. प्रदेश में अब एक्टिव केस की संख्या 3427 हो गई है.

Related Articles

प्रदेश में आज 4776 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 22 जिलों से 284 संक्रमित पाए गए. सबसे ज्यादा रायपुर में 78, दुर्ग में 69, राजनांदगांव में 20, रायगढ़ से 18, बिलासपुर से 17, धमतरी से 15 और बलौदाबाजार से 10 नए मरीजों की पहचान हुई है.

देखें जिलेवार आंकड़े –

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!