Chhattisgarh
कांग्रेस के पार्षद प्रत्याशी ने लौटाई टिकट, पेंड्रा नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के गलत चयन पर जताया असंतोष..
रायपुर :- गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले से एक बड़ी खबर निकाल कर सामने आ रही है। नगर पालिका पेंड्रा के अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस पार्टी ने जब से पंकज तिवारी को नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु प्रत्याशी बनाया है। तब से ही पार्टी में असंतोष फैला है। कांग्रेस पार्टी की वार्ड क्रमांक 1 से निवर्तमान पार्षद एवं कांग्रेस पार्टी से प्रत्याशी प्रेमवती कोल ने अपना टिकट वापस लौटा दिया है साथ ही कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।



बता दें कि आज ही पेंड्रा कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत श्रीवास, गौरेला ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अमोल पाठक, जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के उपाध्यक्ष शंकर पटेल जिला महामंत्री और निवर्तमान पार्षद जयदत्त तिवारी ने पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है।









