ChhattisgarhRaipur

नवा रायपुर में देश का पहला AI SEZ – छत्तीसगढ़ का डिजिटल ड्रीम हब

छत्तीसगढ़ की राजधानी नवा रायपुर अब भारत के तकनीकी नक्शे पर एक ऐतिहासिक पहचान बनाने जा रही है। यहां देश का पहला आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (AI SEZ) स्थापित हो रहा है। यह परियोजना न सिर्फ अत्याधुनिक तकनीक को बढ़ावा देगी, बल्कि छत्तीसगढ़ को डिजिटल इंडिया की दिशा में अग्रणी बनाएगी।

Related Articles

इस SEZ का विकास RackBank Datacenters Pvt. Ltd. द्वारा किया जा रहा है, जिसमें लगभग ₹1000 करोड़ का निवेश प्रस्तावित है। यह ज़ोन करीब 6 एकड़ में फैलेगा और इसमें 1.5 लाख वर्ग फीट में फैला अत्याधुनिक डाटा सेंटर तैयार किया जाएगा। भविष्य में यहां 80 मेगावाट क्षमता के चार हाई-डेंसिटी डेटा सेंटर स्थापित होंगे।

नवा रायपुर AI SEZ पूरी तरह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डेटा प्रोसेसिंग और इंटरनेट तकनीकों पर केंद्रित होगा। यहां से गूगल, माइक्रोसॉफ्ट, ओपनएआई और मेटा जैसी ग्लोबल कंपनियों की सेवाएं संचालित की जाएंगी। इस परियोजना से भारत एक तकनीकी उपभोक्ता से आत्मनिर्भर निर्माता की भूमिका में आएगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इसे “नवा छत्तीसगढ़ की नई तकनीकी शुरुआत” बताया। यह प्रोजेक्ट राज्य के युवाओं के लिए रोजगार, ट्रेनिंग और इनोवेशन के नए अवसर खोलेगा। रैकबैंक स्थानीय आईटीआई, इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों के साथ मिलकर छात्रों को इंडस्ट्री-रेडी बनाने के लिए प्रशिक्षण देगा।

सबसे खास बात – यह डेटा सेंटर ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेशन के साथ बनेगा। इसमें सौर ऊर्जा, जल संरक्षण और ऊर्जा दक्ष तकनीक का इस्तेमाल होगा, जिससे यह पर्यावरण के अनुकूल भी रहेगा।

 

Desk idp24

Related Articles

Back to top button