ChhattisgarhKanker
नक्सलियों की कायराना करतूत, IED ब्लास्ट में BSF के 2 जवान घायल

कांकेर। जिले के कोयलीबेड़ा क्षेत्र में सर्चिंग पर निकले BSF के दो जवान IED ब्लास्ट की चपेट में आकर घायल हो गए हैं। घायलों को मौके से निकालकर चिलपरस कैंप लाया गया। घायल जवानों को हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है।
मंगलवार सुबह बीएसएफ की एक पार्टी गश्त पर निकली थी, तभी चिलपरस और कागबरस के बीच टेकरी के पास नक्सलियों ने IED ब्लास्ट की, जिसकी चपेट में बीएसएफ के दो जवान आ गए। घायल जवानों के नाम सुशील कुमार और छोटू राम हैं। इनमें से एक जवान के पैर में गम्भीर चोट लगी है, जबकि दूसरा जवान मामूली रूप से घायल है। एसपी ने बताया कि दोनों जवानों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर है और उनका इलाज चल रहा है।