रायपुर में व्यापारी की तालाब में मिली लाश, पुलिस ने जताई यह आशंका
रायपुर। राजधानी के एक व्यापारी का शव तालाब में मिलने से सनसनी फैल गई। व्यापारी रविवार रात को घर से टहलने के लिए निकले थे। दूसरे दिन सुबह उनका शव धरसींवा के पास चरोदा तालाब में मिला है। पुलिस के अनुसार व्यापारी ने आत्महत्या की है। मामला धरसींवा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार रायपुरा निवासी 45 वर्षीय राजेश अग्रवाल की तात्यापारा में पटाखे की दुकान है और मंदिर हसौद में ऑटोमोबाइल का भी कारोबार है। राजेश रविवार रात टहलने जाने की बात कहकर घर से निकले थे। जब काफी देर तक वह वापस नहीं लौटे तो घरवालों ने उन्हें फोन किया। पर राजेश का फोन रिसीव नहीं हुआ। परिजन रात भर उन्हें तलाश करते रहे पर उनका पता नहीं चला।
सोमवार सुबह उनका शव चरोदा के तालाब में मिला। तालाब किनारे उनकी मोपेड खड़ी हुई थी। मोपेड में उनका मोबाइल और पर्स रखा हुआ था। पुलिस ने हत्या से इनकार किया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत की वजह का पता चलने की बात कही है।