ChhattisgarhRaipur
CM बघेल से सन्मति वेलफेयर सोसायटी रायपुर के प्रतिनिधिमण्डल ने की मुलाकात
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से शाम यहां उनके निवास कार्यालय में सन्मति वेलफेयर सोसायटी जवाहरनगर रायपुर के प्रतिनिधिमण्डल ने सौजन्य मुलाकात की।
प्रतिनिधिमण्डल ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत संस्कृति विभाग छत्तीसगढ़ के सहयोग से दुर्गा देवी शिक्षण समिति, सन्मति एवं पार्क फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में 08 अगस्त को आयोजित ’’दास्ताने-ए-आजादी’’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आमंत्रित किया।
मुख्यमंत्री ने इस आमंत्रण के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। यह कार्यक्रम पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के आडिटोरियम रायपुर में आयोजित किया जाएगा। प्रतिनिधिमण्डल में डॉ. राकेश गुप्ता, राकेश चतुर्वेदी, राजीव गुप्ता, मुकेश शाह, विजय चोपड़ा तथा आवेश तिवारी आदि शामिल थे।