शारदीय नवरात्रि : दंतेश्वरी मंदिर में लगा भक्तों का तांता, दूर-दराज से माई के दर्शन करने पहुंचे श्रध्दालु
बस्तर। आज से शारदीय नवरात्रि पर्व शुरू हो गया है। देश भर में बड़े धूमधाम से नवरात्रि मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के बस्तर में भी शारदीय नवरात्रि धूमधाम से मनाया जा रहा है, बस्तर की अराध्य देवी माई दंतेश्वरी के मंदिर मे सुबह से ही भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है, रियासतकाल से ही माई दंतेश्वरी के प्रति लोगों की काफी गहरी आस्था जुडी हई है, यही वजह है कि छत्तीसगढ़ से ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों से भी हजारों की संख्या में श्रध्दालु माई दंतेश्वरी के दर्शन के लिए आते हैं।
नवरात्रि के पावन अवसर पर सुबह से ही देवी के मंदिरों में भक्तों का तांता लगना शुरू हो गया है। बस्तर की अराध्य माई दंतेश्वरी के दर्शन के लिए हजारो की संख्या मे श्रध्दालु मंदिर पंहुच रहे है, माई दंतेश्वरी बस्तर की कुल देवी मानी जाती है। श्रध्दालुओ का कहना है कि रियासतकाल से ही देवी के प्रति लोगो की सच्ची आस्था जुडी है, दूर दराज से लोग मांई दंतेश्वरी के दर्शन के लिए बस्तर पंहुचते है, और हजारो की संख्या मे मनोकामना दीप जलाकर मांई से मन्नते मांगते है।
बस्तर में देवी के शक्तिपीठो में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी नवरात्रि के पावन अवसर पर श्रद्धालु बस्तर की अराध्य देवी मांई दंतेश्वरी मंदिर परिसर में लाखों की संख्या मे दीप प्रज्वलित किया है। मंदिर के प्रधान पुजारी का कहना है कि बस्तर की अराध्य देवी माई दंतेश्वरी से लोगो की काफी आस्था जुडी हुई है, यही वजह है कि इन दिनो मे स्थानीय श्रध्दालु के साथ दूर दराज से लोग माता के दर्शन के लिए बड़ी संख्या मे मंदिर पंहुचते हैं।