ChhattisgarhDhamtari

धमतरी महापौर रोहरा ने गंगाजल छिड़ककर मेयर चेंबर में एंट्री ली,अब हर हफ्ते इन लोगों को मिलेगी छुट्टी, शपथ लेते ही मेयर ने फाइल में किया साइन

Related Articles

धमतरी । छत्तीसगढ़ में इन दिनों नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण समारोह जारी है। शनिवार को धमतरी नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर रामु रोहरा ने पद और गोपनीयता की शपथ ली। इसके अलावा नवनिर्वाचित पार्षदों ने भी शपथ ली। रोहरा ने गंगाजल छिड़ककर मेयर चेंबर में एंट्री ली। सबसे पहले उन्होंने स्वच्छता दीदियों को साप्ताहिक अवकाश देने वाली फाइल पर हस्ताक्षर किया। फाइल पर हस्ताक्षर होते ही स्वच्छता दीदियों में खुशियों की लहर दौड़ गई।

नगर निगम परिसर का गंगा जल से हुआ शुद्धिकरण
शपथ ग्रहण के बाद नगर निगम पहुंचे रामु रोहरा बीजेपी युवा नेताओं ने स्वागत किया। इस दौरान एक अनूठी परंपरा भी निभाई गई। महापौर को मंत्रोच्चार के बीच तराजू में बैठाकर सवा क्विंटल चावल से तौला गया। नगर निगम में प्रवेश करने से पहले उन्होंने निगम के चौखट पर मत्था टेका, और पदभार ग्रहण करने के लिए आगे बढ़े। इस दौरान, पंडितों ने गंगाजल छिड़ककर नगर निगम परिसर का शुद्धिकरण किया।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button