ChhattisgarhRaipur
छत्तीसगढ़ के ड्राइवर्स आज से हड़ताल पर, 65 हजार से अधिक चालक अपनी मांगों को लेकर करेंगे विरोध
रायपुर। छत्तीसगढ़ के ट्रक और बस चालक हिट एंड रन कानून के विरोध में एक बार फिर आज बुधवार से अनिश्चित हड़ताल पर जा रहे हैं, छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के आव्हान पर 65 हजार से अधिक चालक हड़ताल में हिस्सा लेंगे ।
इस आंदोलन को छत्तीसगढ़ हाईवा परिवहन संघ ने भी समर्थन दिया है, छत्तीसगढ़ ड्राइवर महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सेन ने कहा कि केंद्र सरकार के काले कानून के विरोध के साथ हम 12 सूत्री मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं, ड्राइवर के खिलाफ लाया गया कानून वापस लिया जावे।
आज बुधवार सुबह 11:00 बजे तेलीबांधा में सभी ड्राइवर इकट्ठा होंगे और गाड़ियों के मालिक को चाबी सौपेंगे। छत्तीसगढ़ में ड्राइवरों की हड़ताल के कारण बस, ऑटो, स्कूल बस, सामान ले जाने वाली माल वाहक गाड़ियां, पेट्रोल, डीजल समेत तमाम हैवी व्हिकल्स गाड़ियों के पहिए थम जाएंगे।