Baloda BazarChhattisgarh

पुलिसकर्मियों की लापरवाही के चलते कस्टडी से भगा आरोपी, ASI समेत 5 को SSP ने किया निलंबित, आदेश जारी

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ में बदमाशों की चालबाजी जारी है इसी बीच बलौदाबाजार के सिमगा थाना मे पुलिस कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जहां चोरी के आरोप में गिरफ्तार 2 आरोपियों में से एक पुलिस कर्मियों को चकमा देकर फरार हो गया।

बता दें इसके पूर्व भी बलौदाबाजार जिले में पुलिस कर्मियों की ऐसी कई बार लापरवाही सामने आ चुकी है। हालांकि, पुलिस कस्टडी से फरार आरोपियों को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ लिया गया था। लेकिन अबकी बार फरार हुआ आरोपी पकड़ से बाहर है।

Related Articles

फिलहाल एसएसपी ने इस घटना मे लापरवाही बरतने वाले एक एएसआई, एक प्रधान आरक्षक, तीन आरक्षकों को प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. वहीं मामले की जांच के आदेश दिए हैं।

घटना के संबंध में एसएसपी दीपक झा ने बताया कि, सिमगा थाना क्षेत्र में चोरी की घटना हुई थी। जिस पर आरोपियों को हिरासत मे लिया गया था और चोरी का माल बरामद कर आगे पूछताछ की जा रही थी। इसी दौरान एक आरोपी थाना परिसर से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. वहीं इस घटना के बाद थाने में तैनात 5 पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!