Chhattisgarh

भेंट-मुलाकात के दौरान सीएम बघेल ने की ग्राम झलमला में 8 बड़ी घोषणाएं…

कवर्धा  :  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (  Chief Minister Bhupesh Baghel )द्वारा कवर्धा विधानसभा क्षेत्र के बोड़ला विकासखंड के ग्राम झलमला में भेंट-मुलाकात के दौरान 8 बड़ी घोषणाएं की गई है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भेंट-मुलाकात के दौरान कहा कि 1 नवंबर से प्रदेश में धान खरीदी शुरू हो जाएगी। इस बार बारदाने की पर्याप्त व्यवस्था होगी। बारदाने के लिए कहीं भी किसान भाइयों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। मुख्यमंत्री ने बच्चों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और पढ़ाई लिखाई तथा छात्रावास की विभिन्न व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली और बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने की समझाइश दी। – ग्राम झलमला में नया ग्राम पंचायत भवन बनाया जाएगा।

Related Articles

ग्राम झलमला स्थित हाई स्कूल और कन्या आश्रम में बॉउंड्रीवाल निर्माण। – ग्राम झलमला में मंदिर से लेकर आंगनबाड़ी भवन तक और टॉवर से लेकर हाई स्कूल भवन तक सीसी रोड निर्माण। – ग्राम बोइरकछरा से गंडईखुर्द तक सड़क निर्माण। – कवर्धा पोड़ी मुख्य मार्ग से ग्राम परसहा गाड़ाघाट तक सड़क निर्माण। – कुसुमघटा से बोइर कछरा मार्ग में फोक नदी पर उच्चस्तरीय पुल का निर्माण। – चिल्फी, रेंगाखार और पोड़ी में स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने की घोषणा।

Desk idp24

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!